इटावा। यूपी के इटावा में हुई चार लोगों की सामूहिक हत्या में आरोपी मुकेश और उसकी प्रेमिका स्वाती को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या वाली रात मुकेश प्रेमिका इटावा मिलने ट्रेन से पहुंची थी, इसके बाद मुकेश से मिलकर वह बस से कानपुर लौट आई थी, इसके बाद जब मुकेश ने पत्नी और चार लोगों की हत्या कर दी तो अगले दिन वह कोर्ट में मिलने वह फिर पहुंची थी, लेकिन मुकेश ने अनजान बनने का नाटक करते हुए उससे बात नहीं की थी। अब इस वारदात में स्वाती भी गिरफ्तार हे गई, वह इस वारदात से जुड़े कई राज खोल रही है। उसने बताया कि वह मुकेश की पत्नी की रिश्तेदार है, मुकेश ने उसके लिए कानपुर में सर्राफा की दुकान खुलवाई थी, इससे उसकी नजदीकी और बढ़ने से मुकेश के परिवार वाले उसका काफी विरोध करते थे।
मुकेश की प्रेमिका गिरफ्तार
पत्नी, दो बेटियों और बेटे की हत्यारोपी मुकेश की माशूका को बुधवार दोपहर करीब एक बजे को गिरफ्तार कर लिया। स्वाती कोर्ट में किसी अधिवक्ता से चोरी छिपे मिलने पहुंची थी। सूचना पर पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौराहा पुल के नीचे से उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया। मुकेश ने प्रेमिका के लिए कानपुर में सराफा की दुकान खुलवाई थी, और उसी के साथ ज्यादा समय गुजारने लगा था। मुकेश के परिवार ने इस बात का विरोध किया, तो उसने पत्नी व दो बेटियों और बेटे की हत्या कर दी थी। उसके बाद उसने आत्महत्या की साजिश रची, लेकिन उसका झूठ पकड़ा गया और पूरे मामले का खुलासा हो गया।
नींद की गोलियां खिलाकर ली जान
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में 11 नवंबर को मुकेश ने पत्नी रेखा वर्मा, बेटी भव्या, काव्या और बेटे अभीष्ट को नींद गोलियां खिलाकर पहले अर्ध बेहोशी हालत में पहुंचा दिया था। इसके बाद भोर पहर लगभग चार से पांच बजे के बीच गला घोंटकर हत्या कर दी थी। कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि जांच पता चला कि मुकेश की जालौन जिले के थाना उरई के गणेशजी मोहल्ला की रहने वाली स्वाती सोनी नाम की महिला से अवैध संबंध हैं।
इसे भी पढ़ें…