लखनऊ। लोकसभा चुनाव में खाली हुई प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार सुबह से उपचुनाव के लिए मतदान सुबह से शुरू हुआ। इन नौ सीटों पर 90 प्रत्याशी मैदान में है। जिनकी किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। यहां कुल 4,02,819 मतदाता हैं, जिनमें 2,15,088 पुरुष, 1,87,709 महिलाएं और 22 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। यहां 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। नौ सीटों में से सबसे ज्यादा करहल सीट की चर्चा है, जहां पर अखिलेश यादव ने अपने भतीजे तेज प्रताप को उतारा है तो भाजपा ने अखिलेश के जीजा अजितेश यादव को मैदान में उतारा है, वहीं बसपा ने शाक्य प्रत्याशी उतारकर लड़ाई और कांटेदार बना दी है। इसके बाद चर्चित सीट में मुजरफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट है। यहां भी लड़ाई एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है, लेकिन मायावती ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर वोट बंटवारे का काम किया है।
इसे भी पढ़ें..
- एक प्यार ऐसा भी: अवैध संबंध को वैध करने प्रेमी को गोद लिया, फिर उसी और उसके दोस्त से पति की करा दी हत्या
- मुंबई के 62% माता-पिता कैल्शियम की कमी पूरा करने के लिए ने बच्चों को दूध देते हैं
- गाजियाबाद में सिरफिरे ने भाभी और तीन माह की बच्ची की गला घोंटकर ली जान, वजह खोज रही पुलिस