कर्नाटक: रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से तीन सहेलियों की मौत,एक दूसरे को बचाने में गई तीनों की जान

50
Karnataka: Three friends died due to drowning in the swimming pool of the resort, all three lost their lives trying to save each other.
तीनों 16 नवंबर को समुद्र तट के पास रिजॉर्ट वाजको में ठहरने आई थीं।

मंगलूरू। कर्नाटक के मंगलूरू शहर में रविवार को एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई यहां एक स्वीमिंग पूल डूबने से तीन सहेलियों की मौत हो गई। दरअसल एक को बचाने के चक्कर में दो और की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान निशिता एमडी (21), पार्वती एस (20) और कीर्तना एन (21) के रूप में हुई। तीनों युवतियां मैसूरु की रहने वाली थीं। तीनों 16 नवंबर को समुद्र तट के पास रिजॉर्ट वाजको में ठहरने आई थीं।

पुलिस के अनुसार निशिता को तैरना नहीं आता था। इसके बाद भी वह स्विमिंग पूल में उतर गई। जब वह डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए पार्वती ने भी पूल में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी। बाद में कीर्तना ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते सभी डूब गईं और उनकी मौत हो गई।

किसी को भी तैरना नहीं आता था

पूछताछ में पता चला कि तीनों युवतियों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था। उस समय ड्यूटी पर कोई बचावकर्मी भी मौजूद नहीं था। घटना से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज में डूबने से पहले युवतियां खुद को बचाने की कोशिश करते और मदद मांगती हुई दिखाई दे रही हैं। फुटेज में पूल के आसपास कोई भी दिखाई नहीं दे रहा था। उल्लाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने मौके पर पहुंची।उन्होंने बताया कि तीनों मैसूरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्राएं थीं, जिनकी मौत डूबने से हुई।

स्विमिंग पूल वाले रिसॉर्ट्स में सुरक्षा के कुछ नियमों का पालन किया जाना चाहिए, जैसे जीवन रक्षक उपकरण, लाइफगार्ड, गहराई जैसे पहलुओं में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घटनास्थल की जांच के बाद प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुछ खामियां पाई गईं। पूछताछ करने पर पुलिस को बताया गया कि रिसॉर्ट में सात कर्मचारी ड्यूटी पर थे, लेकिन उस समय इनमें से कोई भी वहां मौजूद नहीं था।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here