बिजनौर में कार की टक्कर से दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत, खुशियों की जगह गम ने डाला डेरा

70
Seven people including bride and groom died due to car collision in Bijnor, sorrow took place in place of happiness
निकाह करके घर लौट रहे दूल्हा— दुल्हन समेत सात लोगों की कार ने टक्कर मौत हो गई

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में शुक्रवार दिल दहलाने वाले हादसे ने एक घर में शादी की खुशियों की जगह गम का बसेरा कर दिया। दरअसल बिहार से निकाह करके घर लौट रहे दूल्हा— दुल्हन समेत सात लोगों की कार ने टक्कर मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस खबर से युवक के घर में कोहराम मच गया। इस हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।

बिजनौर के थाना धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ है। घने कोहरे के कारण कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, इनमें दूल्हा और दुल्हन शामिल हैं। मृतक धामपुर के गांव तीबड़ी के रहने वाले हैं।हादसे में चार पुरुष, दो महिलाएं और एक लड़की की मौत हुई है।

बिहार से लौट रहा था परिवार

प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि धामपुर थाना इलाके के गांव तीबड़ी निवासी खुर्शीद अंसारी बेटे विशाल (25) का बिहार से खुशी (22) के साथ निकाह कर लाया था। वह मुरादाबाद से ऑटो से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ऑटो में कुल सात लोग सवार थे, जैसे ही वह फायर स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही क्रेटा कार ने ऑटो को टक्कर मार दी ।ऑटो भीषण टक्कर के बाद सामने खड़े बिजली के पोल से टकरा गया। जिसकी वजह से ऑटो में सवार सातों लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब क्रेटा कार चालक घने कोहरे में ओवरटेक कर रहा था।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

सीएम योगी ने बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here