चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट पहुंचे संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को नसीहत दी कि वे सेवा भाव से ही राजनीति के क्षेत्र में भी मजबूत पकड़ बनाएं। उन्होंने संघ की शाखाएं गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया। मंगलवार को यहां दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में दो दिवसीय प्रांत संघ चालक वर्ग शुरू हुआ। बता दें हरियाणा के विधानसभा चुनाव में आरएसएस की टोलियां गेम चेंजर साबित हुई अब संघ को महाराष्ट्र, झारखंड के विधानसभा चुनाव और यूपी विधानसभा के उपचुनाव में अपनी रणनीति पर जीत दर्ज कराने का दबाव है, जिसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
मुस्लिम बस्तियों में लगाए शाखा
प्रशिक्षण में महाकौशल प्रांत के 34 जिलों व 10 विभागों के एक सौ से अधिक प्रांत, जिला, महानगर, नगर प्रचारक शामिल हुए। संघ प्रमुख ने कुटुंब प्रबोधन व स्व का भाव जागृत करने के लिए काम करने पर जोर दिया। भागवत ने महाकौशल प्रांत में संगठन को हर गांव तक पहुंचाने के लिए प्रांत, जिला, महानगर व नगर चालकों से राय मांगी। इस मौके पर मुस्लिम बस्तियों में संघ की शाखा लगाने के लिए किसी तरह की परेशानी होने पर बातचीत करने की भी योजना बनाई गई। संघ प्रमुख ने कहा कि एकजुटता व राष्ट्रवाद की भावना को हर परिवार में जागृत करने से देश ताकतवर होगा।
संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी
कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से संघ समाज के अलग-अलग परिवारों के बीच तालमेल व सौहार्द कायम करने का प्रयास करता है।संघ परिवार से मिले संस्कार को कार्यकर्ता देश हित में लगाएं। इससे उसके अंदर राष्ट्रवाद की भावना आएगी। 2025 में इस शताब्दी वर्ष के पूर्व ही संघ को गांव-गांव पहुंचाने की योजना पर काम करने पर जोर दिया गया। यहां संघ के मूल सिद्धांत पर भी चर्चा की गई। खासकर युवा शक्ति और आगामी राजनीतिक माहौल पर मंथन किया गया।
इसे भी पढ़ें…