सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचओ के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, इतनी मिलेगी सैलरी, जल्दी करें अप्लाई

51
Recruitment process for CHO at Community Health Center begins, salary will be this much, apply quickly
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 17 नवंबर है।

लखनऊ। शिक्षा, पुलिस के बाद प्रदेश में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। शासन से जारी दिशा निर्देश के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (सीएचओ) की 7401 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले 5582 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। अब पद बढ़ाने के साथ ही मानदेय 25 हजार कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 17 नवंबर है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा के आधार पर 25 जनवरी को सीएचओ के 5528 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब इसे संशोधित कर दिया गया है। पदों की संख्या बढ़ाकर 7401 कर दिया गया है, जबकि मानदेय 20500 से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है। अधिकतम परफार्मेंस बेस्ड इंसेटिव (पीबीआई)15 हजार से घटाकर 10 हजार कर दिया गया है। जिन लोगों ने जनवरी में आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इतना जरूर है कि ऐसे अभ्यार्थियों को अपने आवेदन में संशोधन का मौका दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here