चोरी के बाद मकान मालिक को चेहरा दिखाने वाला अनोखा चोर, नौ राज्यों की पुलिस को किया परेशान

57
Unique thief who showed his face to the landlord after theft, troubled the police of nine states
फहीम ने बताया कि उसके पास उस दौर में कई बैंकों के डेबिट कार्ड रहते थे जब इनका चलन बेहद कम था।

बरेली। चोरी के बाद जहां चोर अपने आपको छिपाते है,अपना चेहरा सीसीटीवी में आने से बचते है, इसके विपरी​त यूपी के बरेली जिले से अनोखे चोर की कहानी सामने आई। एसटीएफ को दिए बयान के मुताबिक चोर ने बताया कि वह हर चोरी के बाद अपना चेहरा सीसीटीवी में दिखाता था। यदि चोरी के दौरान कोई जाग जाए तो उसे अपना चेहरा दिखाता था, जिससे पुलिस के पूछने पर पीड़ित परिवार चोर की पहचान बता सके। इस अनोखे चोर का नाम फहीम उर्फ एटीएम। नाम के साथ एटीएम लगाने के पीछे भी उसने कहानी बताई, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उसकी पहचान उजागर होने के कारण 32 साल में उस पर चोरी के 66 मुकदमे दर्ज हो चुके है। उसके पीछे नौ राज्यों की पुलिस पड़ी थी और वह इतनी आसानी से पकड़ा गया।

इसलिए नाम पड़ा एटीएम

फहीम ने बताया कि उसके पास उस दौर में कई बैंकों के डेबिट कार्ड रहते थे जब इनका चलन बेहद कम था। जो भी परिचित शख्स उससे मदद मांगता था वो उसे एक कार्ड पकड़ाकर पिन बता देता था। इसके अलावा नकद रुपये भी दे देता था। तब करीबी लोगों ने उसे चलता फिरता एटीएम कहना शुरू कर दिया, इससे उसका उपनाम एटीएम पड़ गया। फहीम ने बताया कि एक बार हिरासत में कोर्ट से जेल वापसी के दौरान वह पुलिसकर्मियों को खिलाने पिलाने का झांसा देकर अपने घर ले गया।

वहां पुलिसकर्मियों ने अंदर से ताला डाल लिया और उसके साथ पार्टी की। उसने उन्हें ज्यादा शराब पिला दी। फिर इशारे पर उसकी पत्नी अपनी मर्सडीज लेकर आई और चोर रास्ते से वह फरार हो गया। संबंधित पुलिसकर्मी बर्खास्त हो चुके हैं। दूसरी बार जब सीतापुर जेल में था तो बीमारी का हवाला देकर हाईकोर्ट से तीन महीने की पेरोल मंजूर कराई थी। दोबारा वह जेल नहीं गया तो पुलिस भगोड़ा घोषित कर तलाश रही थी।

केवल सोना और कैश है पसंद

फहीम ने ज्यादातर चोरियां व लूट कर्नाटक के बंगलुरू, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कीं। साथ ही छत्तीसगढ, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हैं। वह अक्सर अकेला ही चोरी करता है, इसलिए उसका निशाना सोने के जेवर व नकदी ही रहती है। चांदी वो बहुत मजबूरी में चुराता है।

इसलिए पकड़ना था मुश्किल

फहीम को नौ राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी पर उसे पकड़ना मुश्किल हो गया था। इसकी दो बड़ी वजह थीं। वह मोबाइल बहुत कम इस्तेमाल करता था। एक शहर में चोरी के बाद दूसरी चोरी हवाई यात्रा या ट्रेन से कई सौ किमी दूर दूसरे शहर में जाकर करता था। वहीं से निकलते समय अपना मोबाइल खोलता था। जब तक पुलिस वहां पहुंचती तब तक वह देश के दूसरे कोने में नई घटना करने पहुंच जाता था। शुरू में उस पर हत्या के भी कुछ मामले दर्ज हुए पर उन्हें उसने फर्जी बताया। कहा कि वह केवल चोर है पर कई बार फंसने पर तमंचा चाकू का इस्तेमाल कर लेता है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here