जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं, यहां एक युवक ने भाभी के प्यार में पागल हो गया, उसने रास्ते में रूकावट बन रहे ताऊ की गोली मारकर हत्या कर दी, इस हत्याकांड में उसने अपने मौसी के लड़के को भी साथ मे मिला लिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ताऊ की बहू से उसका प्रेम- प्रसंग था, वह उसके रास्ते में आ रहे थे,इसलिए उन्हें मार दिया। यह मामला जौनपुर के मड़ियाहू तहसील के पचरुखी गांव का है।
पत्नी भी साथ सोई थी
पचरुखी गांव निवासी रामजीत पटेल रामपुर परियत मार्ग पर गाड़ी धुलाई का कार्य करता था। वहीं पर मड़हा बनाकर सोता भी था। दीपावली की रात किसी ने कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के समय रामजीत की पत्नी चंद्रावती भी मड़हे में सोई थी। शुक्रवार को भोर में ढाई बजे के आसपास पत्नी घटनास्थल से 50 मीटर दूर नित्य क्रिया के लिए अपने पुश्तैनी घर चली गई थी। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आकर देखी तो पति की कनपटी पर गोली लगी थी और खून निकल रहा था। इससे वह घबराकर घर की ओर भागी और परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे मड़ियाहूं सीओ
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विवेक सिंह समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र दिनेश पटेल की तहरीर पर विनोद पटेल उर्फ टिल्लू पुत्र इंद्रजीत पटेल निवासी पचरुखी और विपिन पटेल निवासी मगरा, थाना बरसठी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर विनोद पटेल को फजूलहा प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके बड़े पिता रामजीत पटेल उसे प्रताड़ित करते थे। उनकी बहू से वह प्यार करता था, लेकिन उनके द्वारा मुझे बार-बार परेशान किया जा रहा था। इसे लेकर मैंने दीपावली की रात उनकी हत्या कर दी। मेरे साथ मेरी मौसी का लड़का विपिन निवासी मगरा भी था।
इसे भी पढ़ें…