शर्मनाक हार: 147 रन नहीं बना सकी भारतीय टीम, भारत को उसके घर में 24 साल बाद किसी टीम ने किया क्लीन स्वीप

96
Embarrassing defeat: Indian team could not score 147 runs, after 24 years any team clean sweeped India at home.
भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम 121 रन पर सिमट गई।

मुंबई। न्यूजीलैंड ने 24 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम को उसे बुरी तरह से हराया है। ऐसा तब हुआ है, जब भारतीय टीम के साथ बतौर मुख्य कोच गौतम गंभीर जुड़े है। टीम प्रबंधन ने उनसे कुछ खास उम्मीद लगाई थी, लेकिन उनके हिस्से लगातार हार सामने आ रही है। लगातार तीसरे मुकाबले में मिली हार ने भारतीय टीम के हौंसले से बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। तीनों मैचों पर नजर डाले तो भारतीय टीम के हार के जिम्मेदार सीनियर खिलाड़ी है।

टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 263 रन पर समाप्त हुई थी। भारत को 28 रन की बढ़त मिली थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर खत्म हुई। भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम 121 रन पर सिमट गई।

नहीं चल सका टॉप आर्डर

न्यूजीलैंड ने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत को 25 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। भारत अपने घर में दो या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरी बार क्लीन स्वीप हुआ है। इससे पहले फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था।

वहीं, भारत अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया। न सिर्फ उन्होंने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती, बल्कि टीम इंडिया को क्लीन स्वीप भी किया। न्यूजीलैंड ने भारत को 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज हारने पर मजबूर किया और साथ ही घर में लगातार 18 सीरीज जीतने का सिलसिला भी तोड़ा।

एजाज पटेल ने छह विकेट लिए

न्यूजीलैंड की केन विलियम्सन के बिना यह टेस्ट सीरीज खेली है। साथ ही टॉम लाथम पहली बार टीम की कमान संभाल रहे थे। इन सबके बावजूद उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 263 रन पर समाप्त हुई थी। भारत को 28 रन की बढ़त मिली थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर खत्म हुई और उन्होंने 146 रन की कुल बढ़त हासिल की। भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम 121 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने छह विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here