मनोरंजन डेस्क। पंजाबी फिल्म “मियां बीवी राजी की करनगे पाजी” का ट्रेलर शुक्रवार को लांच हुआ, जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है। इस फिल्म में युवराज हंस, डॉ अनिल मेहता और अभिनेत्री शहनाज अपने अभिनय से लोगों को गुदगुदाने आ रहे है। विख्यात गायक और राजनीतिज्ञ हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस इसमें युवराज नाम की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जो पंजाबी सुपर स्टार हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर, डॉ अनिल मेहता ने इसमें फ़िल्म की हिरोइन के अंकल जयदीप (पाजी) का रोचक रोल निभाया है, वहीं शहनाज सेहर सिमरन की भूमिका में हैं।
हास्य से भरपूर्ण
फ़िल्म का ट्रेलर हास्य के रंग से भरा हुआ है वहीं कुछ शानदार गानों की झलकियां भी नज़र आती हैं। इस फ़िल्म की कहानी का मुख्य किरदार युवराज है जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पंजाब से मुंबई शहर आता है, और मुंबई में सिमरन नाम की लड़की से युवराज को प्यार हो जाता है, लेकिन सिमरन के चाचा जयदीप पाजी युवराज को रिजेक्ट कर देते हैं, क्योंकि वह अपने पार्टनर अजीत सिंह के बेटे सनी से सिमरन का विवाह कराना चाहते हैं। इसके पीछे एक रोचक वजह है जिसे आप फ़िल्म देखकर जान पाएंगे।
फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ अनिल मेहता का कहना है कि यह एक आउट ऐंड आउट कॉमेडी फिल्म है जिस तरह की फिल्में पंजाब मे लोग देखते और पसन्द करते हैं। इसमें असली पंजाब का फ्लेवर आपको देखने को मिलेगा। सिनेमा में विभिन्न कैरेक्टर्स हैं जो कॉमेडी की दुनिया के स्टार हैं। हम उन्हें बहुत सारे कॉमेडी शोज़, रियलिटी शो में देखते हैं। टेंशन के इस युग में लोगों को हंसना हंसाना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए पूरी तरह कॉमेडी फिल्म बनाने का फैसला किया गया । इस फ़िल्म के द्वारा दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।”
29 नवम्बर को होगी रिलीज
हैरी-मेहता की डायरेक्टर जोड़ी का कहना है कि हर उम्र के दर्शक यह सिनेमा देखकर हंसेंगे। इस फ़िल्म का गीत काला निज़ामपुरी और संगीत निर्देशन जस कियस ने किया है, जो बहुत अच्छा है। 29 नवम्बर 2024 को यह फ़िल्म पंजाब सहित देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।” टी जी एम प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता डॉ अनिल के. मेहता, को प्रोड्यूसर स्नेह मेहता, एक्सीकेटिव प्रोडूसर तन्वी गौरी मेहता हैं।
एक्शन डायरेक्टर दीपक शर्मा, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना हैं। एडिटर अभिषेक मसकर है. फ़िल्म के कलाकारों में युवराज हंस, शहनाज सेहर, डॉ. अनिल के. मेहता, स्नेह मेहता, परमवीर सिंह, दीपक राजा, हरप्रीत कौर सासन, सनी मेहता (चेतन राय), भारत नेगी, बनवारी झोल, अनुपम खुराना, के के टंडन, ऋचा तिवारी, सोफिया दून, शुभ्रतो सरकार, करण बिट्टू और अनुपमा बहल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
इसे भी पढ़ें…