सीकर में तेज रफ्तार बस फ्लाईओवर की दीवार से टकराई, 12 की मौत, 36 से ज्यादा लोग घायल

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार दोपहर को बड़ा हादसा हुआ, यहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में बारह लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में हुआ। राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार दोपहर भीषण बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 36 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में एक निजी बस सलेसर से लक्ष्मणगढ़ जा रही थी और फ्लाईओवर के पास मुड़ते समय दीवार से जा टकराई।
सीकर के पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और फ्लाईओवर की विंग वॉल से टकरा गई। इस हादसे में 12 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 36 से अधिक घायल यात्रियों को लक्ष्मणगढ़ और सीकर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए राहत कार्य शुरू किया।

हादसे के बाद मची चीख पुकार

हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एक साइड से बस बुरी तरह चकनाचूर हो गई। टक्कर लगते ही बस में चीख पुकार मच गई। ये मंजर देखकर वहां मौजूद सभी लोग मदद के लिए दौड़े। एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की जानकरी होने पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina