बरेली में काल बनकर दौड़ा ट्रक भाई-बहन को सुला गया मौत की नींद, घर में मचा कोहराम

58
In Bareilly, a truck ran away pretending to be a car; brother and sister were put to death, there was chaos in the house.
भाई बहन छंगा टांडा एनसीसी का ऑनलाइन पेपर देने जा रहे थे।

बरेली। यूपी के बरेली में मंगलवार को बेकाबू ट्रक सड़क् पर कॉल बनकर दौड़ा और भाई बहन को मौत की नींद सुला गया। इस हादसे में परिवार में कोहराम मच गया। जो भी घटनास्थल पर पहुंचा उसका कलेजा कॉप गया। यह हादसा नारायन नगला मार्ग पर मंडी के सामने धनतेरस हुआ। भाई बहन छंगा टांडा एनसीसी का ऑनलाइन पेपर देने जा रहे थे।

खाद से भरे ट्रक ने रौंदा

सिमरा गांव निवासी 13 वर्षीय जतिन पुत्र मंगलसेन छंगा टांडा के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। वह अपनी बड़ी बहन उषा (22 वर्ष ) और चचेरे अनमोल पुत्र दिलीप के साथ बाइक से ऑनलाइन परीक्षा देने छंगाटांडा अपने स्कूल जा रहा था। उनकी बाइक में खाद से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे जतिन और ऊषा की मौत हो गई जबकि चचेरा भाई अनमोल घायल हो गया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल अनमोल को अस्पताल भेजा। पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस थाने ले आई। घटना के बाद मृतको के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। दीवाली पर हादसा में दोनों की मौत हो जाने पर मां बाप और भाई बहन का रो रोकर बुरा हाल हो गया । भाई शिवा और बहन बेबी का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here