बरेली में दबंग पिता-पुत्र से परेशान होकर स्वास्थ्य कर्मी ने दी थी जान, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

54
Homelessness: When the son died at the hands of his wife, the young man killed him and hanged himself, three pyres were raised simultaneously
आलिया से शादी के लिए उसने परिवार से काफी झगड़ा किया।

बरेली। यूपी के बरेली जिले के एक स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उसने मरने से पहले बनाया था,वीडियो में उसने आत्महत्या की वजह बताई। वह बरेली जिलाधिकारी और एसएसपी से निवेदन करते हुए अपनी आत्महत्या की वजह बता रहा है। उसका कहना है कि वह मकान खरीदकर पूरी तरह से फंस गया, अब दबंग पिता- पुत्र उसे धमका रहे है, उसका सारा पैसा भी फंस गया, वह अब किसी तरफ का नहीं रहा, इसलिए वह अपने जीवन को समाप्त कर रहा है।

मृतक की पत्नी पति का वायरल वीडियो लेकर परिजनों के साथ थाने पहुंचीं और दबंग पिता- पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी  के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार रात इज्जतनगर क्षेत्र की कैलाशपुरम कॉलोनी में नीरज वाल्मीकि (48) ने खुदकुशी कर ली थी। उनका शव उनके ही बंद मकान में फंदे से लटका मिला था। अब नीरज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उसने बताया कि उन्होंने यहां मकान लेकर गलती कर दी थी। नीरज ने पुलिस की कार्यशैली, जाति व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर करीब 15 मिनट के दो वीडियो बनाए थे, जो अब वायरल हो रहे हैं।

महिला मित्र के सामने की थी बेइज्जती

नीरज ने कहा कि मैं बच्चों के साथ बहुत खुश था, लेकिन यह मकान खरीदकर फंस गया। ये (आरोपी) मकान न किसी को लेने देता है और न ही रहने देता है। आरोप लगाया कि बरेली की पुलिस बिकाऊ है। नीरज ने आगे कहा कि आज मेरे पास इतनी दौलत नहीं है मैं मुकदमेबाजी करूं। रामभरोसे दबंग और पैसेवाला है। उसके साथ कैसे लड़ाई करूं। बताया कि मैं वाल्मीकि समाज से हूं। जब किरण वर्मा राजवीर वर्मा के मकान खरीदा था, तब आरोपियों ने जातिसूचक टिप्पणी की थी। क्या अपनी जाति में जन्म लेना गुनाह है।

नीरज ने वीडियो में बताया है कि वह एक आशा कार्यकर्ता को यह मकान दिखाने लाए थे। उन्हें किसी परिचित को इसे किराये पर दिलवाना था। तभी पड़ोसी के दो लड़कों ने उन्हें रोककर धमकाया। कहा कि इस मकान को खरीद तो लिया है लेकिन बेचने की गलती न करना। मकान बेचो तो केवल वही खरीदेंगे।एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here