व्यापारी मोहित के परिवार से मिले मुख्यमंत्री, 10 लाख की आर्थिक मदद के साथ यह सुविधा देने का एलान

36
Chief Minister met the family of businessman Mohit, announced to provide this facility with financial assistance of Rs 10 lakh.
चचेरे भाई से पैसों के विवाद में पुलिस ने मोहित पांडेय को घर से उठाया था। लॉकअप में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी।

लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाने में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उनके परिवार से मुलाकात करके दस लाख रुपये की आर्थिक मदद और बच्चों की मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया, इसके साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया

बता दें दो दिन पहले पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित की मौत हो गई थी। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक मदद दी। बच्चों को फ्री शिक्षा देने की बात कही। सरकारी आवास के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का आश्वासन दिया ।इस दौरान विधायक योगेश शुक्ला एवं सभासद शैलेंद्र वर्मा परिवार के साथ पहुंचे थे। चचेरे भाई से पैसों के विवाद में पुलिस ने मोहित पांडेय को घर से उठाया था। लॉकअप में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

कई लोगों के खिलाफ मुकदमा है दर्ज

लॉकअप में मोहित के साथ बंद उसके भाई शोभाराम ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि भाई को लॉकअप में टॉर्चर किया गया है। उसे पीटा गया है। तबीयत खराब होने के बाद भी उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया गया। मामले में मां की तहरीर पर चिनहट थाना इंस्पेक्टर और चचेरे भाई आदेश सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here