बरेली में शिक्षामित्र और अनुदेशक को बस ने कुचला, दोनों ने तोड़ा दम, शिक्षकों शोक जताने के साथ जताया आक्रोश

66
Shikshamitra and instructor were crushed by bus in Bareilly, both died, teachers expressed grief and anger
बंफर में फंसकर स्कूटी 100 मीटर तक घिसटती चली गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बस को रूकवाया।

बरेली। यूपी के बरेली जिले में बुधवार दोपहर हुए दिल दहलाने वाले हादसे में दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई,हादसे की जानकारी होने पर शिक्षकों ने शोक जताने के साथ ही आक्रोश व्यक्त किया। यह हादसा इतना भयानक था कि रोड पर सौ मीटर स्कूटी बस के बंपर में फंसकर घिसटती चली गई, वहीं शिक्षिकाओं के खून से पूरी सड़क लाल हो गई। दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए ले जाएगा, जिसमें एक ने शाम को तो दूसरी ने रात को दम तोड़ दिया। दोनों की मौत से उनके घरों में कोहराम मच गया।

बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में स्कूटी सवार लेखपाल कॉलोनी निवासी महिला शिक्षामित्र पंकज शर्मा (48) पत्नी भूदेव शर्मा की मौत हो गई। पीछे बैठीं शाहजहांपुर के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी अनुदेशक रुचि शर्मा पत्नी ललित शर्मा (35) की मौत हो गईं।

छुटटी के बाद घर लौट रही थी दोनों

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संविलियन विद्यालय निवड़िया में तैनात शिक्षामित्र पंकज शर्मा साथी अनुदेशक रुचि शर्मा के साथ विद्यालय से छुट्टी के बाद स्कूटी से फतेहगंज पूर्वी आ रहीं थीं। उचसिया मोड़ पर शाहजहांपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को रौंद दिया। इसके बाद भी चालक ने बस नहीं रोकी। बंफर में फंसकर स्कूटी 100 मीटर तक घिसटती चली गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बस को रूकवाया।

हेलमेट होने के बाद भी नहीं बची जान

हेलमेट होने के बावजूद पंकज को गंभीर चोटें आईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल रुचि शर्मा को बरेली के अस्पताल भिजवाया, जहां उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ तोड़ दिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई। शिक्षामित्र की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें… 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here