बहराइच कांड: रामगोपाल की पत्नी की पुलिस से अपील बोलीं, मेरे पति को न्याय दिलाने हत्यारोपियों का करे एनकाउंटर

99
Bahraich incident: Ram Gopal's wife appeals to the police to encounter the murder accused to get justice for my husband.
आरोपी पकड़े जरूर गए हैं, लेकिन उन्हें मारा नहीं गया है।

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान मुस्लिमों द्वारा रामगोपाल मिश्रा की घर में खींचकर हत्या करने से पूरे प्रदेश में आक्रोश है। अब तक पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इब इस मामले में मृतक रामगोपाल की प​त्नी ने वीडियो जारी करके पुलिस से अपील की कि वह उसके पति को इंसाफ दिलाने के लिए हत्यारोपियों का एनकाउंटर करें,तभी उसके कलेजे को ठंडक मिलेगी।

परिवार की मांग आरोपियों का हो एनकाउंटर

सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में उसने अपना परिचय देते हुए कहा कि हम न्याय मांग रहे हैं लेकिन हमें न्याय नहीं मिल रहे हैं। आरोपी पकड़े जरूर गए हैं, लेकिन उन्हें मारा नहीं गया है। पुलिस प्रशासन हमें इंसाफ नहीं दिला पा रहा है। हमें जो चाहिए वह हमें नहीं मिल पा रहा है। हमें सभी आरोपियों का एनकांटर चाहिए। इस घटना के अगले दिन जब रामगोपाल का शव घर पहुंचा था तब भी मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल के पिता, पत्नी और बहन ने आरोपियों का अपने सामने एनकाउंटर करने की बात कही थी। परिवार ने आरोपियों का घर गिराने की बात भी कही थी।

पांच आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

महसी पुलिस ने दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव और रामगोपाल मिश्रा की हत्या के पांच मुख्य आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी नेपाल भागने की फिराक में थे। हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के दौरान सरफराज और तालीम ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें सीएचसी नानपारा और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं बुधवार को गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद दानिश उर्फ राजा को जेल भेज दिया गया।

ननकऊ व मारुफ अभी फरार

रविवार को महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर गाना बजने को लेकर शुरू हुए बवाल के बाद पूरा जिला हिंसा की आग में दो दिन तक झुलसा था। तीन दिनों तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। बुधवार को चौथे दिन से स्थितियां सामान्य हुईं। इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में गुस्सा था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने पथराव व हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, उसके बेटों सरफराज उर्फ रिंकू व फहीन के साथ तालीम उर्फ सबलू व मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार कर लिया। अब्दुल हमीद, सरफराज उर्फ रिंकू व फहीन पर रामगोपाल मिश्रा की हत्या का आरोप है। मामले में अभी ननकऊ व मारुफ फरार हैं।

इसे भी पढ़ें… 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here