दिल्ली विवि में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए निकली ​भती, इतने पदों पर होगी नियुक्ति, ​जल्द करें अप्लाई

59
Recruitment for Professor and Assistant Professor in Delhi University, appointments will be made on so many posts, apply soon
इच्छुक उम्मीदवार 8 अक्तूबर से आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in. पर जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकेंगे।

नईदिल्ली। विश्वविद्यालय और कॉलेज में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर की नौकरी के लिए योग्यता रखने वाले छात्रों के खुशखुबरी दिल्ली विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में भर्तियां होने के लिए विज्ञापन निकले है। ऐसे लोग जल्द से जल्द अपने विभागों में अप्लाई करे। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर के 145 और सहायक प्रोफेसर के 116 पदों सहित कुल 261 पदों पर भर्ती निकाली है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन करने के लिए लिंक 8 अक्तूबर को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in. पर एक्टिव कर दिया जाएगा।आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर, 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 8 अक्तूबर से आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in. पर जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकेंगे।

योग्यता: प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं, जोकि निम्न प्रकार है:

प्रोफेसर: पीएचडी की डिग्री के साथ शोध।

सहायक प्रोफेसर

  • आर्ट्स, कॉमर्स, मानविकी, लॉ, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषा और लाइब्रेरी साइंस के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित डिसिप्लिन में 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार ने नेट परीक्षा पास की हो।
  • मैनेजमेंट स्टडीज के पदों पर आवेदन करने वाले के पास बिजनेस मैनेजमेंट में फर्स्ट डिविजन के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
  • संगीत विभाग के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होना आवश्यक है।
  • एजुकेशन डिपार्टमेंट की रिक्तियों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित अनुशासन में 55% अंकों के सात पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है।
  • आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड आधिकारिक अधिसूचना में अवश्य पढ़ें।
  • आवेदन शुल्क
  • आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 2000, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/महिला श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 1500, एससी/एसटी को 1000 और पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • चयनित होने पर प्रोफेसर के पद पर 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल 14 का वेतन और सहायक प्रोफेसर के पद पर लेवल 10 का वेतन प्रदान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here