रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले के चार श्रमिकों की महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक फैक्टरी में वाहन से उतारते समय कांच की खेप ऊपर गिरने से मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे कटराज इलाके के येवलेवाड़ी क्षेत्र में हुई। उन्होंने कहा, हमें प्राथमिक सूचना मिली थी कि कटराज क्षेत्र स्थित एक कांच निर्माण इकाई में कांच का स्टॉक उतारते समय पांच से छह कर्मचारी फंस गए हैं। अग्निशमन कर्मियों ने पांच घायल युवकों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उनमें से चार की मौत हो गई, जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
परिजनों के शव के आने का इंतजार
हादसे के शिकार सभी श्रमिक रायबरेली जिले के रहने वाले थे। इनमें दो ऊंचाहार, एक-एक युवक सलोन व महराजगंज के थे। मामले की जानकारी मिलते परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। जिला प्रशासन ने घटना के संबंध में पुणे प्रशासन से संपर्क साधा है। सोमवार शाम तक सभी के शव गांव आने की उम्मीद है।परिजनों को बेटों के शवों का आने से बेसब्री से है।रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के पूरे बिछियन मजरे कंदरावां गांव निवासी अमित कुमार (30) व छतौना मरियानी गांव निवासी विकास कुमार (25), सरयू प्रसाद पुणे महाराष्ट्र की एक ग्लास फैक्टरी में मजदूरी करते थे।
रविवार की दोपहर फैक्टरी में कांच का समान बनाने के लिए ट्रक से कांच की सीटें आईं थीं। जो काफी वजनदार थी। दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ कांच की सीट को नीचे उतारने के लिए ट्रक में बंधे बेल्ट को खोल रहे थे। इस दौरान बेल्ट खुलते ही कांच की दो सीटें गिर गई और चारों दोनों सीटों के बीच में दब गए। साथी मजदूरों ने सभी को निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक चारों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना जब गांव पहुंची तो घर वालों ने चीख पुकार मच गई। कंदरावां ग्राम प्रधान पवन सिंह व छतौना मरियानी प्रधान अंकित कुमार ने बताया कि घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई है। शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें…
- निर्दयी: प्रसव के बाद नेग के 5100 रुपये न देने पर नर्स ने 40 मिनट तक मेज पर रखा नवजात, थम गई सांसे
- पूर्वाांचल और अवध में बारिश और नेपाल के छोड़े पानी से नदियों में उफान, मकान गिरने से 17 लोगों की मौत
- इस्राइल का दावा: हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला मारा गया, जानिए कैसे किराना दुकानदार का बेटा बना इतना शक्तिशाली