सुल्तानपुर डकैती कांड का एक और बदमाश अनुज एसटीएफ की गोली का हुआ​ शिकार,उन्नाव में हुई मुठभेड़

90
Another criminal of Sultanpur robbery case, Anuj, became victim of STF bullet, encounter in Unnao.
घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

कानपुर। यूपी के सुल्तानपुर जिले में 28 अगस्त को ज्वैलर्स के यहां डकैती के मामले में यूपी एसटीएफ ने एक और फरार बदमाश अनुज प्रताप सिंह को सोमवार अलसुबह पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया। एक लाख के इनामी बदमाश का यूपी एसटीएफ से उन्नाव जिले में आमना— सामना हुआ, पुलिस की गोली खाकर वह ढेर हो गया, वहीं उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बता दे इसे मामले में मारे गए मंगेश यादव की जाति को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव जमकर राजनीति कर रहे है, जिस पर सत्तापक्ष उन्हें माफियाराज को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह और उसके साथी के साथ लखनऊ की एसटीएफ की टीम की मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र मेंउन्नाव-रायबरेली हाईवे से पांच सौ मीटर दूर अचलगंज-कोल्हुआ मार्ग पर सोमवार सुबह हुई। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह के रूप में हुई है।

मंगेश के बाद मारा गया अनुज

बता दें कि इससे पहले इसी मामले में एसटीएफ ने पांच सितंबर को एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को मार गिराया था, जिससे राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था और समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था।
अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ एवं कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि उन्नाव के अचलगंज थाना इलाके में सुल्तानपुर में भारत ज्वैलर्स के यहां हुई डकैती से जुड़े बदमाशों की एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

अमेठी जिले के जनापुर गांव निवासी अनुज प्रताप सिंह को एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने अनुज प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया। फोरेंसिक टीम और अचलगंज पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार क्षेत्र में एक दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषण लूटे गए थे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here