कानपुर। यूपी के कानपुर जिले में शनिवार शाम को एक गद्दा फैक्ट्री में आग लगने से काम कर रहे चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात लोग झुलस गए। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। एसपी ने बताया कि सात श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के बाद एक टीन शेड नीचे गिर गई है। जिसके नीचे मजदूरों के दबे होने की आशंका है। एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। डीएम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घटना रनियां थाना क्षेत्र का है।
लपटों से घिरे मजदूर
रानिया औद्योगिक क्षेत्र के में गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। गद्दा में फोम का इस्तेमाल किया जा रहा था। शनिवार को काम करते समय अचानक आग लग गई। देखते-देखते ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि लोहे की चद्दर, टीन शेड, एंगल भी गल कर नीचे गिर गए। आग की लपटों से घिरे मजदूरों को संभालने का मौका नहीं मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन गिरे टीन शेड में फंसे मजदूरों को निकालने में सफलता नहीं मिली।
मौके पर लगी भीड़
फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल के बाहर एकत्र हो गई। लोग अपनों का हालचाल जानने के लिए परेशान नजर आए। पुलिस ने भीड़ को समझाकर उनके गुस्से को शांत किया। आग की लपटों में घिरे मजदूरों के परिजन परेशान नजर आए। पुलिस को मौके पर इकट्ठा भीड़ को धक्का देकर हटाना भी पड़ा। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। यह संख्या और बढ़ाने की संभावना जताई गई है।
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि गद्दा फैक्ट्री में आग लगी है। जिस पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। 7 झुलसे मजदूरों को अस्पताल भेजा गया है। दो कि गंभीर हालत को देखते हुए हैलेट रेफर किया गया है। टीन शेड के नीचे मजदूरों के दबे होने की आशंका है। जिसके लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
इसे भी पढ़ें…