शातिर प्रेमी: गर्भवती होने के बाद प्रेमिका की बेरहमी से मार डाला, इसके बाद पुलिस को छकाता रहा, ऐसे पकड़ा गया

70
Vicious lover: Brutally killed his girlfriend after she became pregnant, then kept dodging the police, got caught like this
छात्रा के परिजनों के बाद थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई और परिवार के साथ खोजने का नाटक करता रहा।

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले से एक​ दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर उसका शोषण किया, इससे वह गर्भवती हो गई, जब वह गर्भपात कराने में असफल हुआ तो उसकी जान लेने की साजिश रची, गर्भपात के बहाने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी, इसके बाद शव को सुनसान इलाके में फेंक ​दिया। इसके बाद छात्रा के परिजनों के बाद थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई और परिवार के साथ खोजने का नाटक करता रहा। फिर भी वह कानून के लंबे हाथों से नहीं बच सका।

पुलिस का मुखबिर था आरोपी

फतेहपुर में हाईस्कूल की गर्भवती छात्रा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने छात्रा के प्रेमी सेवानिवृत्त बीडीओ के पुत्र शिवेंद्र उर्फ शीबू रैदास को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। आरोपी शिवेंद्र ने बताया कि गर्भपात छात्रा को दवा के बहाने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। फिर उसे जाफराबाद स्थित बाईपास लेकर पहुंचा। कार में रखी रॉड से बेहोशी हालत में ताबड़तोड़ हमला करके हत्या कर दी। इसके बाद वह बिना डरे परिवार के साथ छात्रा की तलाश में जुटा रहा। यहां तक कि उसने तहरीर भी अपने हाथ से लिखकर पुलिस को दी थी। वह पहले पुलिस के मुखबिर के रूप में काम करता था।

ऐसे टूटा पुलिस के सामने आरोपी

पुलिस ने कॉल डिटेल की जांच के बाद शिवेंद्र उर्फ शीबू रैदास को हिरासत में लिया। छात्रा से संबंध की बात स्वीकारने के साथ शिवेंद्र ने किशोरी को उसके चाचा को सौंपने की बात पुलिस को बताई थी। इस बयान से पुलिस उलझ गई थी। सीसीटीवी कैमरों और संदिग्धों के मोबाइलों की जांच के बाद पुलिस शिवेंद्र से सख्ती से पेश आई। उसने करीब छह दिन की पूछताछ के बाद गुनाह कबूल लिया। आरोपी ने बताया कि उसका छात्रा के घर कई साल से आना-जाना था। करीब नौ माह पहले छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया था। शारीरिक संबंध बनाने से वह गर्भवती हो गई थी। यह बात छात्रा को भी पहले नहीं मालूम हुई थी। गर्भपात कराने में असफल रहने के बाद फंसने के डर से उसने छात्रा की हत्या की योजना बनाई।

यह था मामला

कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की 14 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा 14 सितंबर की शाम कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी, उसके बाद लापता हो गई थी। छात्रा का 15 सितंबर की सुबह बाईपास पर जाफराबाद गांव के किनारे से हत्या कर फेंका शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी साढ़े पांच माह की गर्भवती निकली थी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here