यूपी उपचुनाव: सपा मुखिया ने एक्स पर सीएम योगी पर लिखी आपत्तिजनक पोस्ट, भाजपा नेताओं का फूटा गुस्सा

86
UP by-election: SP chief wrote objectionable post on CM Yogi on Twitter, anger of BJP leaders
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग कर रहे हे।

लखनऊ। यूपी में दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले है। इसे लेकर राजनेताओं की जुबान कड़वी हो गई है। कोई सोशल मीडिया पर जहर उगल रहा है तो कोई मंच से उसी की भाषा में जवाब दे रहा है। अ​खिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की, जिससे भाजपा नेताओं का पारा चढ़ गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग कर रहे हे।

यह लिखा अखिलेश यादव ने एक्स पर

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक्स पर दिए गए एक बयान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाषा से पहचानिए असली संत महंत, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत। ​अखिलेश की इस पोस्ट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने अखिलेश यादव से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव आप कांग्रेस के मोहरा और राहुल गांधी के दरबारी बनने के बाद से भाषा की मर्यादा भूल गए हैं और आपकी बयानबाजी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी अपमान हो रहा है। ऐसे बयान के लिए आप सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगें। आपकी भाषा ही सपा को समाप्त वादी पार्टी बनायेगी।

नीरज सिंह ने किया कटाक्ष

अखिलेश के इस बयान के बाद भाजपा के अन्य नेता भी सपा अध्यक्ष पर हमलावर हो रहे हैं। भाजपा नेता नीरज सिंह ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि समाजवाद का चोला ओढ़े, घूम रहे जयचंद। संस्कार बोल रहे हैं, कौन है संत महंत।वहीं, भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘जातिवाद’ की राजनीति लोकतंत्र के मस्तक पर सबसे बड़ा कलंक है!

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और अखिलेश यादव पर तीखे हमले किए थे। उन्होंने अखिलेश यादव को गुंडों को शरण देने वाला और भ्रष्टाचार करने वाला करार दिया था। वहीं, अखिलेश यादव ने कहा था कि मेरी और सीएम योगी की तस्वीर एक साथ रखकर देख लो पता चल जाएगा कि माफिया कौन है? कयास लगाए जा रहे हैं कि उपचुनाव की तारीखों का एलान जल्द ही किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here