सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले के शक्तिनगर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं, यहां घर में चावल के साथ दाल नहीं बनाने पर आरोपी युवक ने अपनी पत्नी की पीट— पीटकर हत्या कर दी। महिला की मौत के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया। हत्या के बाद फरार आरोपी को गुरुवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दाल नहीं देखा तो खोया आपा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरगवां थाने के बाघाडीह गांव निवासी शिवशंकर बियार ने बुधवार को पत्नी मंजरिया बियार (28) से चावल के साथ दाल बनाने को कहा था। रात में शिवशंकर खाने पहुंचा तो चावल के साथ दाल नहीं मिलने पर वह आपा खो बैठा और पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। चीख सुनकर शिवशंकर की भाभी पहुंच गई और बीच बचाव करने लगी। इसके बावजूद शिवशंकर ने पत्नी को पीटते हुए आंगन तक पहुंचा दिया। इस दौरान आरोपी ने एक मोटे डंडे से पत्नी मंजरिया बियार के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी पति घर छोड़ भाग गया। सूचना पर निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडेय घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। पूछताछ में पति पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद की बात सामने आई। रात में ही एसपी निवेदिता गुप्ता ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए के लिए टीम गठित कर दी। आरोपी को गुरुवार देर शाम हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें…