कानपुर में भारी बारिश से पांच सौ मकान डूबे, हर तरफ पानी ही पानी

कानपुर। लौटते हुए मानसून से बुधवार को यूपी के कानपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। कानपुर में बुधवार शाम तक इतनी बारिश हो गई पांच सौ से ज्यादा मकान पानी की चपेट में आ गए। लोगों ने अपने घरेलू सामान की किसी तरह बचाव किया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीजन में पहली बार 24 घंटे में 125 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। भारी बारिश से पांडु नदी उफान पर है। इसके चलते डूब क्षेत्र में बसी वरुण विहार बर्रा-8 कच्ची बस्ती के 500 मकान डूब गए। प्रशासन की ओर से यहां राहत शिविर लगाए गए हैं। कुछ परिवारों को कंपोजिट विद्यालय में रखवाया गया है। वहीं डॉट नाला भर जाने से ग्वालटोली में लक्ष्मीपुरवा बस्ती के भी 50 घरों में पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर को छोड़कर आसपास के बाकी 40 जिलों में तेज बारिश की आशंका है।

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज बांदा, महोबा, झांसी ललितपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है। बारिश की वजह से दिन का तापमान एक डिग्री की कमी के साथ 31.2 और रात के समय दो डिग्री घटकर 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा रही।

इन मोहल्लों में हुआ जलभराव

दयानंद विहार, गुप्ता सोसाइटी, मकड़ीखेड़ा, ख्योरा, किदवईनगर, निरालानगर, उस्मानपुर, गोविंदनगर, विश्वबैंक, राजीव विहार, मछरिया, सरोजनीनगर, अशोकनगर, गांधीनगर, परेड, कुलीबाजार, शास्त्रीनगर, विजयनगर, कौशलपुरी, अशोकनगर, नेहरूनगर, काकादेव, छपेड़ा पुलिया, शारदानगर, इंद्रानगर, गूबा गार्डेन, अशोकनगर खलवा, , रविदासपुरम, गुजैनी, दामोदरनगर, बौद्धनगर, बाबानगर, संजय गांधीनगर, खाड़ेपुर, बिनगवां आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina