कानपुर। लौटते हुए मानसून से बुधवार को यूपी के कानपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। कानपुर में बुधवार शाम तक इतनी बारिश हो गई पांच सौ से ज्यादा मकान पानी की चपेट में आ गए। लोगों ने अपने घरेलू सामान की किसी तरह बचाव किया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीजन में पहली बार 24 घंटे में 125 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। भारी बारिश से पांडु नदी उफान पर है। इसके चलते डूब क्षेत्र में बसी वरुण विहार बर्रा-8 कच्ची बस्ती के 500 मकान डूब गए। प्रशासन की ओर से यहां राहत शिविर लगाए गए हैं। कुछ परिवारों को कंपोजिट विद्यालय में रखवाया गया है। वहीं डॉट नाला भर जाने से ग्वालटोली में लक्ष्मीपुरवा बस्ती के भी 50 घरों में पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर को छोड़कर आसपास के बाकी 40 जिलों में तेज बारिश की आशंका है।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज बांदा, महोबा, झांसी ललितपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है। बारिश की वजह से दिन का तापमान एक डिग्री की कमी के साथ 31.2 और रात के समय दो डिग्री घटकर 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा रही।