फिरोजाबाद। यूपी फिरोजाबाद जिले में सोमवार शाम एक पटाखा फैक्ट्री भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। वहीं कई घर क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा शिकोहाबाद क्षेत्र के नौशहरा गांव में हुआ है। यहां बिना परमिशन के पटाखे का अवैध गोदाम चल रहा था। हादसे के बाद रातभर रेस्क्यू अभियान चला और मलबे से शवों को निकाले जाने का सिलसिला जारी रहा।
कई मकान धराशाही
सोमवार रात में तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ और गोदाम के अलावा आसपास के कई मकान धराशायी हो गए. जानकारी मिलने पर पुलिस, दमकल की गाड़ियों के अलावा पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसर मौके पर पहुंचे। राहत और बचाब अभियान चलाकर मलवे में दबे 10 लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. आईजी आगरा दीपक कुमार ने बताया कि यह गोदाम अवैध रूप से चल रहा थौ
10 से ज्यादा मकान धराशाही
हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, बताया जा रहा है कि भीषण विस्फोट में इलाके के 10 से ज्यादा मकान चपेट में आ गए, एकाएक कई मकानों के लेंटर टूट गए. दीवारें ध्वस्त हो गईं. वहीं कुछ ही पलों में मकान खंडहर में तब्दील हो गए, हादसे में 3 साल की मासूम बच्ची समेत 5 लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें…