कन्नौज। कन्नौज में सपा नेता द्वारा किशोरी से किए गए दुष्कर्म से जहां सपा की इमेज को धब्बा लगा है, वहीं किशोरी की बुआ की हरकत को जानकार पूरा गांव उसकी इस करतूत पर थूक रहा है, शर्मिंदगी जता रहा है। सब लोग यहीं कह रहे है, उसे जो करना था, वह कर रही थी,लेकिन नाबालिग बच्ची की जिंदगी क्यों बर्बाद की।
वह सपा नेता नवाब सिंह को बचाने के लिए उसके छोटे भाई नीलू यादव ने आरोपी बुआ को बचाने के लिए दस लाख रुपये देने का लालच दे रहा था। इस कांड के सह आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव और पीड़िता की बुआ को पुलिस रिमांड पर लेगी। इसके लिए बुधवार को पुलिस ने पॉक्सो कोर्ट में अर्जी दाखिल की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। आज इस संबंध में कोर्ट सुनवाई करेगा, जिसमें दोनों आरोपियों की पेशी जिला कारागार से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।
10 लाख रुपये का लालच दिया
किशोरी से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव को बचाने के लिए उसके छोटे भाई नीलू यादव ने पीड़िता की बुआ को 10 लाख रुपये का लालच दिया था और किशोरी का मेडिकल परीक्षण न कराने, कोर्ट में बयान न देने के बदले में चार लाख रुपये बुआ के एक परिचित के खाते में हस्तांतरित भी किए थे। इसी आधार पर पुलिस ने नीलू को भी सह आरोपी बनाया है। नीलू ने मंगलवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया। बुधवार को इस मामले के विवेचक सदर कोतवाल कपिल दुबे ने पॉक्सो कोर्ट में पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
गांव वाले कर रहे थू- थू
तिर्वा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बुआ की इस हरकत से गांव के लोग शर्मसार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस महिला ने पूरे गांव की इज्जत मिट्टी में मिला दी। गांव के लोगों को उस बेटी के साथ सहानुभूति है, जिसने इतनी कम उम्र में विपरीत परिस्थितियों का डटकर मुकाबला किया। गांव वाले कहते हैं कि बुआ कुछ भी करे, लेकिन उस बच्ची का ख्याल रखना था, जिसे बड़े विश्वास के साथ माता-पिता ने नोएडा से गांव भेज दिया था। अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए उस बच्ची का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। इससे ज्यादा घृणित कार्य कोई दूसरा हो ही नहीं सकता है।
इसे भी पढ़ें…
- सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी बदमाश को एसटीएफ ने मुठभेड में मार गिराया, उसका साथी फरार
- अखिलेश के बयान पर योगी आदित्यनाथ ने किया पलटवार,दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले नहीं चला सकते बुलडोजर
- बिभव की रिहाई पर केजरीवाल की पत्नी ने लिखा सुकून भरा दिन तो स्वाती मालीवाल ने किया ऐसा पलटवार की लग गई मिर्ची