कासगंज में महिला अधिवक्ता को अगवा कर मार डाला, नग्नावस्था में नहर में फेंका शव

132
Female advocate kidnapped and killed in Kasganj, naked body thrown in canal
महिला अधिवक्ता शहर के मोहल्ला माधोपुरी निवासी बीएस तोमर की 40 वर्षीय पत्नी मोहिनी तोमर थी।

कासगंज। यूपी कासगंज के जिले में मंगलवार को लापता हुई महिला अधिवक्ता का शव गोरहा नहर में रजपुरा के समीप उतराता मिला। शव नग्नावस्था में था, चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार के निशान थे। ऐसा लगता है उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को बिगाड़ा गया हो। पुलिस के पंचायतनामें के बाद को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्यारों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार पहले महिला अधिवक्ता को अगवा किया गया। फिर बेहरमी से हत्या कर उसके शव को नहर फ़ेंक दिया गया। महिला अधिवक्ता शहर के मोहल्ला माधोपुरी निवासी बीएस तोमर की 40 वर्षीय पत्नी मोहिनी तोमर थी। वह जिला न्यायालय में वरिष्ठ महिला अधिवक्ता के रूप में तैनात थी। वह मंगलवार की दोपहर दो बजे के बाद से लापता थी।मोबाइल स्विच आफ होने से परिजनों और अधिवक्ताओ में अनहोनी की आशंका थी। पति ने सदर कोतवाली में लापता होने के मंगलवार की शाम छह बजे गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस सरगर्मी से अधिवक्ता की सकुशल बरामदगी के प्रयास कर रही थी। बुधवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव नग्नावस्था में गोरहा नहर में बह रहा है।

नहर में बहता मिला शव

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया मंगलवार की दोपहर दो बजे के लगभग उनके पति बीएस तोमर ने कार से न्यायालय के गेट पर मोहिनी तोमर को छोड़ा था। वहां से लापता हो गई। तलाश के लिए कई पुलिस की टीमें लगाई गई थी। पुलिस तलाश कर रही थी। शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव रजपुरा स्थित नहर उतरा रहा है‌। पुलिस ने शव को बाहर निकाला । पति द्वारा शिनाख्त कराई गई। शव मोहिनी तोमर का निकला। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हत्यारों की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here