कासगंज। यूपी कासगंज के जिले में मंगलवार को लापता हुई महिला अधिवक्ता का शव गोरहा नहर में रजपुरा के समीप उतराता मिला। शव नग्नावस्था में था, चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार के निशान थे। ऐसा लगता है उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को बिगाड़ा गया हो। पुलिस के पंचायतनामें के बाद को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्यारों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार पहले महिला अधिवक्ता को अगवा किया गया। फिर बेहरमी से हत्या कर उसके शव को नहर फ़ेंक दिया गया। महिला अधिवक्ता शहर के मोहल्ला माधोपुरी निवासी बीएस तोमर की 40 वर्षीय पत्नी मोहिनी तोमर थी। वह जिला न्यायालय में वरिष्ठ महिला अधिवक्ता के रूप में तैनात थी। वह मंगलवार की दोपहर दो बजे के बाद से लापता थी।मोबाइल स्विच आफ होने से परिजनों और अधिवक्ताओ में अनहोनी की आशंका थी। पति ने सदर कोतवाली में लापता होने के मंगलवार की शाम छह बजे गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस सरगर्मी से अधिवक्ता की सकुशल बरामदगी के प्रयास कर रही थी। बुधवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव नग्नावस्था में गोरहा नहर में बह रहा है।
नहर में बहता मिला शव
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया मंगलवार की दोपहर दो बजे के लगभग उनके पति बीएस तोमर ने कार से न्यायालय के गेट पर मोहिनी तोमर को छोड़ा था। वहां से लापता हो गई। तलाश के लिए कई पुलिस की टीमें लगाई गई थी। पुलिस तलाश कर रही थी। शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव रजपुरा स्थित नहर उतरा रहा है। पुलिस ने शव को बाहर निकाला । पति द्वारा शिनाख्त कराई गई। शव मोहिनी तोमर का निकला। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हत्यारों की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें…
- सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी बदमाश को एसटीएफ ने मुठभेड में मार गिराया, उसका साथी फरार
- अखिलेश के बयान पर योगी आदित्यनाथ ने किया पलटवार,दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले नहीं चला सकते बुलडोजर
- बिभव की रिहाई पर केजरीवाल की पत्नी ने लिखा सुकून भरा दिन तो स्वाती मालीवाल ने किया ऐसा पलटवार की लग गई मिर्ची