रिश्तेदारी से लौट रहे दंपती और बेटी को देर रात ट्रक ने कुचला, घटनास्थल देखकर कांप गए पुलिसकर्मी

69
A couple and their daughter returning from relatives were crushed by a truck late at night, the policemen were shocked to see the incident site
पुलिस ने किसी तरह तीनों के अवशेषों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बरेली। रिश्तेदारी से मंगलवार देर रात प​त्नी और बच्ची के साथ लौट रहे यासीन को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पूरे रोड पर तीनों के शवों को अवशेष बिखरे पड़े थे। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों की घटनास्थल को देखकर रूह कांप गई। पुलिस ने किसी तरह तीनों के अवशेषों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह हादसा नेशनल हाईवे पर राधाकृष्ण मंदिर के पास रात बारह बजे हुआ। बरेली से रामपुर की ओर जा रही बाइक सवार पति पत्नी और बेटी की अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत हो गई। मंगलवार देर रात समय करीब साढ़े दस बजे जिला रामपुर के कोतवाली मिलक के गांव खाता नगरिया निवासी यासीन 45 वर्ष पत्नी चमन 40 वर्ष और बेटी फिरोसीन बाइक के द्वारा बरेली से रामपुर की दिशा में अपने घर लौट रहे थे।

जैसे ही वह राधा कृष्ण मंदिर कट से आगे निकले किसी अज्ञात वाहन द्वारा उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी गई। जिससे बाइक सवार तीनो की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शब को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना कर दी है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here