कोर्ट ने शराब घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट का लिया संज्ञान, केजरीवाल और दुगेश पाठक को भेजा समन

61
Political analysis: 'How many times will Kejriwal ride in how many boats?'

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में फंसे आप संवयक अरविंद केेजरीवाल की मुशिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ उन्हें कोर्ट से जमानत नहीं मिल पा रही है, दूसरी कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए इस मामले में केजरीवाली और दुर्गेश पाठक, अमित अरोड़ा, आशीष माथुर, पी शरद रेड्डी, विनोद चौहान को भी आरोपी के रूप में समन जारी किया। राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी।

इसी मामले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर राउज ऐवन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। केजरीवाल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश करने का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की एक अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में आप के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर की रिहाई का आदेश जारी किया। बीते दिन ही कोर्ट ने नायर को जमानत दे दी थी। इससे पहले इसी मामले में आप विधायक को ईडी ने गिरफ्तार करके हिरासत में ले लिया हेै।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here