फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शिक्षिका कमलेश यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार शिक्षिका की हत्या उसकी सहेली सीमा यादव ने कराई थी।पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है,जबकि उसके तीन साथी फरार है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 50 लाख रुपये का कर्ज होने पर सहेली ने ही शिक्षिका को अपने साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतरवा दिया था।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 26 अगस्त को प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका कमलेश का शव थाना नसीरपुर क्षेत्र के पुनन्छा रोड पर पड़ा मिला था। पुलिस जांच में बिल्लू उर्फ सागर निवासी ग्राम नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद का नाम सामने आया। रविवार को पुलिस ने आरोपी को नौरंगी घाट बटेश्वर रोड़ से घटना में प्रयुक्त आई-10 कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पूरी घटना बयां कर दी।
चन्द्रवार गेट की रहने वाली कमलेश जो सरकारी टीचर थीं, उनका भी सीमा के घर पर आना जाना था। सीमा आंगनबाड़ी और प्रोपर्टी डीलिंग का काम करती है। मैं भी कभी-कभी इनका काम देख लिया करता था। सीमा ने कमलेश से धीरे धीरे कर वर्ष 2019 से लगभग 50 लाख रुपये उधार ले लिये थे जो कमलेश अब सीमा से रोज-रोज तगादा करती थी। जिससे सीमा परेशान होंने लगीं और सीमा ने हमें ये बात बताई कि कमलेश को रास्ते से हटाना है।
दो लाख देकर कराई हत्या
इस पर मैंने सीमा से अपने साले टीटू व गांव के ही रहने वाले हरीशंकर को सीमा के पास लेकर गया और हम सबने कमलेश को मारने का प्लान बनाया। सीमा से हरीशंकर व टीटू को यह काम करने के लिये एक—एक लाख रूपये देने की बात तय हुई। फिर हम सब लोगों ने जन्माष्टमी वाले दिन दोपहर में यह काम करने का प्लान बनाया। सीमा का मेरे पास फोन आया कि गाडी लेकर आसफावाद रेलवे ब्रिज के नीचे आ जाओ मैंने कमलेश को यहीं पर बुला लिया है। जिसके बाद दोपहर में मैं गाडी लेकर पुल के नीचे पहुंचा। मेरे साथ में पहले से ही हरीशंकर पीछे वाली सीट पर बैठा था।
दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया
पुल के पास सीमा तथा कमलेश आ गयी जिनको मैंने गाड़ी में पीछे वाली सीट पर बिठा लिया और प्लान के अनुसार मटसेना रोड पर लेकर गाड़ी को चल दिये। एक किलोमीटर चलने के वाद गाजीपुर पर बने मन्दिर के पास पहले से खड़े टीटू को भी गाड़ी में बिठा लिया। फिर जैसे ही आगे बढ़े तो पानी बरसने लगा और ग्राम गढ़ी चकरपुर पार करने के बाद सुनसान जगह देखकर हरीशंकर, सीमा व टीटू ने मिलकर कमलेश के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया। मैं लगातार गाड़ी चलाता रहा। जब कमलेश की मृत्यु हो गयी तो उसकी लाश को पुनन्छा गांव के रास्ते में फेंक दिया। सबूत मिटाने के लिए गाड़ी को धुलवा दिया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फरार चल रहे आरोपी सीमा यादव, हरीशंकर व टीटू पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
इसे भी पढ़ें..