कानपुर। यूपी के इटावा जिले में आगरा-कानपुर हाईवे पर बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया ।कानपुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। हादसे की वजह चालक को झपकी आना माना जा रहा है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
इसे भी पढ़ें…