■ देश में जाति जनगणना करायी जाए — यशवंत यादव
■ भूमिहीनो को जमीन, बेरोजगारो को रोजगार दे सरकार — बृजबिहारी
12 अगस्त 2024, सीतापुर। 25 जून से शुरू अधिकार यात्रा आज सीतापुर पंहुची जहां भूमिहीनो को जमीन और बेरोजगारो को रोजगार देने की मांग उठा कर मांग पत्रक मुख्य सचिव को सम्बोधित जिला प्रशासन को सौंपा । इस यात्रा को सीतापुर के सांसद राकेश राठौर ने सेवता में हरी झंडी दिखाकर यात्रा शुरू की थी , समाजवादी युवा मोहम्मद रिजवान ने सेवता में समारोह आयोजित किया था । यह यात्रा आईपीएफ , डीपीएस के संयुक्त संयोजन में निकाली गयी।
इस अवसर पर डां. बृजबिहारी ने कहा 43 दिन की इस अधिकार यात्रा ने एक लाख 57 हजार जिले मे पंजीकरण शिक्षित बेरोजगारो में सरकार तीन साल मे 3811 लोगो को रोजगार दे पायी जबकि सात लाख 79 हजार मनरेगा मजदूरो में केवल 32 प्रतिशत मनरेगा मजदूरो को ही रोजगार दे पायी उसमें भी मनरेगा में 100 दिन की रोजगार की गारंटी मात्र कुछ सैकड़ा लोगो को ही दे पायी । जिले में 259456 भूमिहीन सरकार की जनगणना में है जिसमें दलित परिवार 138080 है इन्हे जमीन नहीं मिली और गांव सभाओ की जमीनो पर भू-माफियाओ का कब्जा है इससे गांवो में सामाजिक और आर्थिक असंतुलन बढ़ने से कानून व्यवस्था बिगड़ रही है और मजदूरो , भूमिहीनो का पलायन जारी है , इसलिए सरकार तत्काल भू-माफियाओ से जमीन खाली करा कर भूमिहीन परिवारो में बांटे और बेरोजगारो को रोजगार दे।
इस अवसर पर डीपीएस के जिलाध्यक्ष अंमरेश बौद्ध ने गांजर को जिला बनाने की मांग उठाई और बाढ़ कटान से तबाह लोगो को तत्काल राहत देने की बात की । मजदूर नेता सुनीला रावत ने कहा जिले में 6189 मृतको के राशनकार्ड बने है , 5333 अपात्रो के राशनकार्ड है यह सूचनाएं जिला पूर्ति अधिकारी दे रहे इन लगभग 11हजार राशनकार्डो का राशन महीनो से ब्लैक किया गया इससे साफ जाहिर होता है की राशन विभाग में बड़ा घोटाला हुआ है तत्काल जांच कर दोषियो पर करवाई हो गरीब पात्र लोगो के राशनकार्ड बनाये जायं ।
इस अवसर पर डीपीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवंत यादव ने कहा अनुसूचित जाति – जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलियर की व्यवस्था रोकी जाय और देश में जाति जनगणना करायी जाए ।
इस अवसर पर आईपीएफ के जिला संयोजक गयाप्रसाद ने बताया की सरकार कहती है की उत्तर प्रदेश का हर व्यक्ति 23530 रूपये सालाना टैक्स दे रहा है यानि सीतापुर की लगभग हर ग्राम पंचायत पांच करोड़ 88 लाख से भी ज्यादा सालाना टैक्स दे रही है लेकिन ग्राम पंचायतो के लोग रोजगार , शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य से वंचित है।
सीतापुर में अधिकार यात्रा के स्वागत समारोह के संयोजक सन्तोष यादव ने बताया लगभग 12 हजार 400 किमी की इस अधिकार यात्रा ने 34 जिला पंचायत क्षेत्र , 204 ग्राम सभाओ में 43 दिन की यात्रा की और चालीस हजार 800 परिवारो के बीच सर्वे (सामाजिक – आर्थिक अध्ययन) अभियान चला रही है।
यात्रा के इस पहले चरण का आज समापन हो रहा इसके बाद 23 सितम्बर को सिधौली और 30 सितम्बर को बिसवां में कार्यकर्ताओ का सम्मेलन यात्रा आयोजित कर 2 अक्टूबर से ” अधिकार यात्रा ” का दूसरा चरण शुरू होगा जो 20 नवम्बर को समाप्त होगा।
इस समारोह में संतराम रावत , केशव प्रसाद , सोबरन लाल , सहित सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया।