बरेली में बवाल: युवती को जबरन भगाकर ले जाने के आरोपी का घर भीड़ ने फूंक, पुलिस को भागना पड़ा

79
Ruckus in Bareilly: The mob burnt the house of the accused of forcibly abducting the girl, the police had to run away
ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी, पुलिस कर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी।

बरेली। युपी के बरेली ​जिले में शुक्रवार रात उस समय बवाल हो गया, जब एक युवती को जबरन भगाने के मामले में युवती के परिजनों ने भीड़ के साथ मिलकर आरोपी युवक के घर में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया। वहीं बवाल की सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 के जवानों को भी ग्रामीणों के गुस्से का​ शिकार होना पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी, पुलिस कर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी। इसके बाद दूसरे थानों की पुलिस और जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

छह दिन पहले ले गया था आरोपी

दरअसल छह दिन पहले एक युवक दूूसरे समुदाय की युवती को अपने साथ भगा ले गया था। इसके बाद परिजनों ने बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस युवती को खोज रही थी। इसी बीच गुरुवार रात युवक के परिजनों ने युवती को उसके घर वालों को सौंप दिया था और आरोपी युवक को भी पुलिस को सौंप दिया था, इसके बाद दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया था कि हम किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते।

शुक्रवार रात भीड़ ने आरोपी युवक के घर पर धावा बोल दिया। घर में तोड़फोड़ करते हुए घर में आग लगा दी। इस बीच सूचना पर पहुंची 112 की गाड़ी में ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर दी, पुलिस कर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी।यह मामला बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव चंदूपुरा का मामला है। यहां में युवती को जबरन साथ ले जाने के आरोपी दूसरे समुदाय के युवक के मकान में ग्रामीणों की भीड़ ने तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

छह दिन से सुलग रही थी आग

शुक्रवार को विस्फोटक हुई स्थिति की आग पिछले छह दिन से सुलग रही थी। गुरुवार को ही युवक के परिजनों ने युवती को उसके परिवार वालों को सौंप दिया था। आरोपी युवक भी पुलिस की हिरासत में दे दिया गया। इसके बाद भी ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हुआ।शुक्रवार रात करीब दस बजे ग्रामीणों ने युवक के घर पर हमला बोल दिया। भीड़ देखकर उसके परिवार वाले जान बचाकर भाग गए। इसके बाद भीड़ ने युवक के मकान की चहारदीवारी ढहा दी। अंदर घुसकर रसोई और घर में ही संचालित परचून की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here