फिरोजाबाद में चालक को झपकी आने से ट्रक में घुसी स्लीपर बस, दो की मौत, सौ से ज्यादा घायल

100
Sleeper bus rammed into truck in Firozabad due to driver dozing off, two dead, more than 100 injured
31 यात्रियों को जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं शेष को सैफई पीजीआई, जनपद इटावा में भर्ती कराया गया है।

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुधवार देर रात चालक को झपकी आने से बड़ा हादसा हो गया। एक स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे बालू लदे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में चालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से 31 यात्रियों को जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं शेष को सैफई पीजीआई, जनपद इटावा में भर्ती कराया गया है।

बहराइच से दिल्ली जा रही थी बस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निजी स्लीपर बस बुधवार की रात बहराइच से 150 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए निकली।बस को हापुड़ निवासी इरफान चला रहा था। बस रात एक बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नगला खंगर क्षेत्र के किमी संख्या-59 पर पहुंची। इसी दौरान चालक को झपकी आ जाने से बस आगे जा रहे बालू लदे ट्रक में पीछे से टकरा गई।घायल यात्रियों में चीख- पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को निकालकर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाना शुरू कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को सैफई में रेफर किया बाकी का जिला अस्पातल में इलाज चल रहा है। इस दौरान डॉक्टरों ने चालक और एक यात्री को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

सूचना पर एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, एसडीएम शिकोहाबाद विकल्प, एसडीएम सिरसागंज, इंस्पेक्टर शिकोहाबाद प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर नसीरपुर शेर सिंह, इंस्पेक्टर नगला खंगर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जानकारी होने पर यूपीडा की टीम भी पहुंच गई। टीम ने राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया।

एंबुलेंस की मदद से हादसे में घायल 31 यात्रियों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं शेष यात्रियों को सैफई पीजीआई, जनपद इटावा में भर्ती कराया। यूपीडा की टीम ने हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त हुई बस को एक्सप्रेसवे से हटाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। हादसे में कुल 100 यात्रियों के घायल होने जानकारी है। हादसे में चालक इरफान एवं यात्री रामदेव की मौत हुई है। बाकी लोग घायल हो गए, किसी के पैर टूटे तो किसी का हाथ।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here