आगरा: नवागत थानाध्यक्ष का ​हिस्ट्रीशीटर ने माला पहनाकर किया स्वागत और चार्ज लेते ही चली गई कुर्सी

92
Agra: The history-sheeter welcomed the new police station chief with a garland and left the chair as soon as he took charge.
हिस्ट्रीशीटर नवागत थानाध्यक्ष निबोहरा को माला पहनाने का फोटो वायरल होने पर शनिवार रात उन्हें हटा दिया गया।

आगरा। पुलिस और बदमाशों की दोस्ती के किस्से काफी सुने होंगे, लेकिन आगरा निबोहरा थाने से अजीब मामला सामने आया। यहां नवागत थानाध्यक्ष का स्वागत एक हिस्ट्रीशीटर ने किया, जिसका फोटो वायरल होने के बाद उसकी कुर्सी चली गई। हैरानी की बात यह है कि थानाध्यक्ष को किसी पुलिसकर्मी ने स्वागत करने वाले के हिस्ट्रीशीटर होने की जानकारी नहीं दी। अब उन्हें वहां से हटा दिया गया है। निबोहरा थाने के एक हिस्ट्रीशीटर नवागत थानाध्यक्ष निबोहरा को माला पहनाने का फोटो वायरल होने पर शनिवार रात उन्हें हटा दिया गया। उनकी जगह इंस्पेक्टर सुरेश चंद को प्रभारी निरीक्षक निबोहरा बनाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल

निबोहरा थानाध्यक्ष मोहित शर्मा के चार्ज लेने पर हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र माला लेकर स्वागत करने पहुंचा था। माला पहनाते हुए खिंचाई फाेटो वायरल हो गई। चर्चा है कि हिस्ट्रीशीटर पुराने थाना प्रभारी की विदाई पार्टी में भी शामिल हुआ था। लोकेंद्र निबोहरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह गांव शाहवेद निबोहरा का रहने वाला है। लोकेंद्र पर कई मुकदमे दर्ज हैं।फोटो प्रसारित होने पर मोहित शर्मा का कहना था कि थाने में पहुंचते ही कई लोग उनसे मिलने आए थे। उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर भी है। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने इसे गंभीरता से लिया। शनिवार रात थानाध्यक्ष मोहित शर्मा को हटाकर लाइन भेज दिया। इंस्पेक्टर सुरेश चंद को प्रभारी निरीक्षक निबोहरा बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here