गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में रविवार रात एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। एक साथ तीन लोगों की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह दिल दलाने वाला मामला गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के खिलवा कुसम्ही कला गांव का है। यहां रविवार की रात पति-पत्नी और पुत्र की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर एसपी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम घंटों छानबीन करती रही, लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अलग-अलग चारपाई पर मिले शव
खिलवा गांव निवासी मुंशी बिंद (45) और पत्नी देवंती (40) घर के बाहर झोपड़ी में अलग-अलग चारपाई पर सो रही थी। जबकि पुत्र बड़ा रामशीष (20) घर में सो रहा था। वहीं छोटा पुत्र आशीष गांव पर आए आर्केस्ट्रा को देखने चला गया था। जब आशीष रात दो बजे घर आया तो देखा कि बाहर सो रहे माता पिता लहूलुहान मृत पड़े हैं। इसके बाद शोर मचाते हुए घर में सो रहे बड़े भाई को जगाने गया तो उसे भी मृत देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। खून से लथपथ शवों को देख लोगों के होश उड़ गए।
इसे भी पढ़े..