महिंद्रा के कृषि उपकरण क्षेत्र ने भारत में 45888 यूनिट्स की बिक्री की

81
#Business News, #Mahindra, #Agriculture Equipment, #Increase in sales, #Demand for tractors, #Increase in MSP for crops...
जून 2024 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 47319 यूनिट्स रही है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 44478 यूनिट्स रहा था।

बिजनेस डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र यानी फॉर्म इक्विपमेंट सेक्टर (एफईएस), जो महिंद्रा समूह का हिस्सा है, ने आज, जून 2024 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ों की घोषणा की। जून 2024 में घरेलू बिक्री 45888 यूनिट्स रही है, जबकि जून 2023 के दौरान यह आंकड़ा 43364 यूनिट्स था। जून 2024 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 47319 यूनिट्स रही है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 44478 यूनिट्स रहा था।

इस महीने निर्यात 1431 यूनिट्स रहा है। इस प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए फॉर्म इक्विपमेंट सेक्टर, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, “हमने जून 2024 के दौरान घरेलू बाजार में 45888 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 6 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है। सरकार द्वारा खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि, प्रमुख खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि, तथा देश भर में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने की घोषणा से किसानों में सकारात्मक भावनाएं आई हैं।

इसी के साथ खुदरा बिक्री में तेजी आने, भूमि की तैयारी तथा खरीफ फसलों की बुवाई में वृद्धि के कारण आगामी महीनों में ट्रैक्टरों की मांग मजबूत रहने की संभावना है। निर्यात बाजार में, हमने 1431 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।”

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here