उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में शनिवार को तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंजमुरादाबाद के पास पेट्रोल पंप के पास हुआ।
पुलिस ने चालक सहित तीन घायल सवारियों को इलाज के लिये बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान ऑटो चालक ने भी दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने रोडवेज बस को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ व एसडीएम ने जांच पड़ताल की है।
यह हुए हादसे का शिकार
टक्कर लगने से आटो सवार श्रीकृष्ण (45) पुत्र गुलाब निवासी पंपापुर थाना बांगरमऊ कोतवाली और लक्ष्मण (35) पुत्र राम औतार निवासी ग्राम हज़रत पुर थाना मल्लावां हरदोई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं इलाज के दौरान सुनील उर्फ कल्लू (35) निवासी ग्राम खेतहरा गंज जलालाबाद थाना मल्लावां हरदोई को मृत घोषित कर दिया। चालक रामचन्द्र (55 ) पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम बल्लापुर कोतवाली बांगरमऊ व रामसनेही (60) पुत्र रमई निवासी ग्राम जोगी कोट थाना बेहटा मुजावर और बब्लू (30) पुत्र निहाली निवासी मुन्नू मियां तलैया कस्बा बांगरमऊ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चालक रामचन्द्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें…