लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग प्रथाओं के माध्यम से व्यक्तियों के शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए समर्पित एक कार्यक्रम है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस वर्ष यह 10वां वैश्विक आयोजन है। ‘स्वयं और समाज’ के लिए योग विषय सभी लिंग, जाति, धर्म आदि के लिए योग के गहन लाभों पर जोर देता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर पार्कों तथा खुले स्थानों पर एकत्र होकर योग शिविर का आयोजन किया गया।
नियमित योग करने से पूरी तरह से हो सकते है निरोग
इसी क्रम में आलमबाग स्थित शहर की सुप्रसिद्ध कालोनी समर विहार कालोनी के सेंट्रल पार्क में महिला पतंजलि योग समिति हरिद्वार के तत्वाधान में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह संपन्न हुआ। इसमे जिला प्रभारी सरला दुबे, योग शिक्षिका अनीता मिश्रा, संध्या श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, सीमा निगम, धर्मेंद्र निगम का विशेष योगदान रहा। योग शिविर में सरला दुबे ने प्रोटोकॉल के साथ-साथ बीमारियों के उपचार के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति पूरी तरह से निरोग हो सकता है। बताया कि जो रोज 1 घंटा योग प्राणायाम करेगा उसे किसी भी तरह की दवा खाने की जरूरत नही पड़ेगी।
स्वस्थ रहने को यूं प्रेरित करता है योग
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक ने कहा कि योगा का अभ्यास मानसिक तनाव को दूर करने के साथ-साथ हमें शारिरिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि योग दिवस समग्र शारिरिक अभ्यास के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री धर्म पाल सिंह, नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की पूर्व सदस्या तथा उप्र के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक तथा विधान परिषद के पूर्व सदस्य अरविंद त्रिपाठी, समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें..
- यूपी: पेपर लीक मामले पर बिफरे अखिलेश यादव, कहा- यूं हो रहा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़
- लखनऊ: ‘कुछ मीठा हो जाए’ पाक कला प्रतियोगिता में महिलाओं ने कुछ यूं दिखाया अपना हुनर
- ‘छठी मैया की बिटिया’ में अहम रोल में दिखेंगी अभिनेत्री जया भट्टाचार्य, यूं बताई सात साल काम न करने की वजह