मोदी 3.0: हार के बाद भी यूपी का दबदबा, पीएम मोदी समेत 11 करेंगे प्रदेश की संसद में नुमांइदगी

39
Modi 3.0: UP's dominance even after defeat, 11 including PM Modi will represent the state in Parliament
तीसरे स्थान पर गुजरात के 6 सांसद मंत्री बनाए गए है।

नई दिल्ली। विपक्ष की लाख जुगलबंदी के बाद भी मोदी ने लगातार तीसरी बार पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके साथ ही मोदी 72 मंत्री ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। खास बात रही कि तगड़ी हार के बाद भी देश की सबसे बड़ी पंचायत में यूपी के सर्वाधिक 11 सांसद प्रदेश की नुमाइंदगी करेंगे। इसके बाद बिहार का पिछड़ापन दूर करने के लिए आठ मंत्रियों को स्थान दिया गया है।इसके साथ ही तीसरे स्थान पर गुजरात के 6 सांसद मंत्री बनाए गए है। आइए जानते हैं किस राज्य से कितने मंत्रियों को सरकार में शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक

नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, हरदीप पुरी, जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, एसपी सिंह बघेल, कीर्तिवर्धन सिंह, बीएल वर्मा, कमलेश पासवान, (11)

बिहार: जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह ‘ललन सिंह’, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, सतीश चंद दुबे, राजभूषण चौधरी (8)

गुजरात: अमित शाह, जेपी नड्डा, एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, सीआर पाटिल, नीमूबेन बमभानिया (6)

 एमपी को मिला बड़ा इनाम

शिवराज चौहान, वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर (5)
कर्नाटक: निर्मला सीतारमण, एचडी कुमारस्वामी, प्रह्लाद जोशी, वी सोमन्ना, शोभा करंदलाजे (5)

महाराष्ट्र: पीयूष गोयल, प्रतापराव जाधव, राम दास अठावले, रक्षा निखिल खडसे, मुरलीधर मोहोल (5)
राजस्थान: भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भागीरथ चौधरी (4)
आंध्र प्रदेश: के राम मोहन नायुडू, चंद्रशेखर प्रेम्मासामी, भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा (3)
हरियाणा: मनोहर लाल, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर (3)
ओडिशा: धर्मेंद्र प्रधान, जोएल ओराम, अश्विनी वैष्णव (3)
असम: सर्वानंद सोनोवाल, पबित्र मार्गरेटा (2)
झारखंड: अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ (2)

&

nbsp;

तेलंगाना

जी किशन रेड्डी, बंडी संजय कुमार (2)
अरुणाचल प्रदेश: किरण रिजिजू (1)
जम्मू कश्मीर: जितेंद्र सिंह (1)
गोवा: श्रीपत नाइक (1)
पश्चिम बंगाल: शांतनु ठाकुर, सुकांता मजूमदार (2)
केरल: सुरेश गोपी, जॉर्ज कुरियन (2)
तमिलनाडु: एल मुरुगन (1)
उत्तराखंड: अजय टम्टा (1)
पंजाब: रवनीत सिंह ‘बिट्टू’ (1)
छत्तीसगढ़: तोखन साहू (1)
दिल्ली: हर्ष मल्होत्रा (1)

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here