फिरोजाबाद। पत्नी के कहने पर डेढ़ के बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी को लेकर पुलिस हत्या में प्रयुक्त ईंट और छुरे बरामद करने ले गई थी। इसी दौरान आरोपी ने झाड़ियों में छिपाकर रखे तमंचे पर फायर झोंक दिया, पुलिस ने जवाबी फायरिंग में युवक के पैर में गोली मारकर काबू में कर लिया, उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि फिरोजाबार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जी गली निवासी मोहम्मद आकिब की डेढ़ वर्षीय पुत्री महक को उसका फूफा गुलफाम अपहरण करके ले गया था, जिसने पत्नी के कहने पर बच्ची की ईंट से कूचकर हत्या कर दी थी, इसके बाद छुरे से उसका हाथ काट दिया था। पुलिस पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया था। इसके बाद पुलिस उसे लेकर रात हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए लेकर गई थी।
आरोपी ने नगला प्रभु नहर झाल के पास झाड़ियां में छुपाकर पहले से रखे हुए तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के बाएं पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
इसे भी पढ़ें..
- एमपी में बड़ा हादसा: बरातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 13 की मौत 40 घायल, राष्ट्रपति ने जताया शोक
- पर्यावरण संरक्षण एवं सततशील विकास में सामुदायिक पहल की भूमिका अहम, सीड के पर्यावरण अभियान को मिल रहा राज्य में व्यापक समर्थन
- गुजरात के क्लब महिंद्रा नेत्रंग में परिवार के साथ लें कुदरती खूबसूरती के अनूठे नजारों का आनंद