101 वारंट जारी होने के बाद भी हाजिर नहीं होने वाले सपा विधायक रफीक गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

43
SP MLA Rafiq, who did not appear even after 101 warrant was issued, arrested, sent to judicial custody for 14 days
सपा विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मेरठ। 1992 हापुड़ रोड पर जाम लगाने के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैर जमानती वारंट के बाद भी फरार चल रहे सपा विधायक रफीक अंसारी को सोमवार को पुलिस ने बाराबंकी के जैदपुर से गिरफ्तार कर लिया। नौचंदी पुलिस विधायक को बाराबंकी से कार से मेरठ लेकर आई। बता दे इस दौरान कोर्ट से 101 बार वारंट जारी हुआ, इसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुए तो सोमवार को पुलिस ने बाराबंकी से धरदबोचा।

बाराबंकी से गिरफ्तार

विधायक को जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कई कड़ी सुरक्षा में रात 8.50 पर एसीजेएम प्रथम-एमपीएम/एलए की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने विधायक को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में दाखिल कराया।

पुलिस विधायक रफीक अंसारी की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। सपा विधायक रफीक अंसारी लखनऊ गए थे और सोमवार को मेरठ लौट रहे थे। इसी दौरान बाराबंकी में जैदपुर और सफदरगंज थाना क्षेत्र की सीमा में पड़ने लखनऊ अयोध्या हाईवे के अहमदपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस की एक टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here