सीतापुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा: अनुराग ने नहीं, उसके बड़े भाई ने संपत्ति के लालच में खेला था खूनी खेल

116
Big revelation in Sitapur murder case: It was not Anurag, but his elder brother who played the bloody game due to greed for property.
अनुराग के सिर में दो गोलियां लगने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने अजीत से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया।

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में हुए हत्याकांड में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के नए सिरे से जांच की तो इस हत्याकांड के पीछे अनुराग का हाथ नहीं सामने आया बल्कि उसके बड़े भाई अजित ने छोटे भाई के परिवार के साथ खूनी खेल खेला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनुराग के सिर में दो गोलियां लगने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने अजीत से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया।

अजित ने किया था गुमराह

पहले जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो अजित ने जो कहानी सुनाई उस अनुसार अनुराग ने परिवार के पांच लोगों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब अनुराग ​के सिर से दो गोली निकले तो उसकी आत्महत्या का सवाल ही उठा, बल्कि हत्या की तरफ अंगुली उठने लगी, पुलिस अनुराग के बड़े भाई अजित और उसके नौकरों समेत अन्य को हिरासत में लेकर सख्ती की तो सभी पुलिस की सख्ती के आगे टूट गए और हत्या करना स्वीकर कर ली।

यह लोग गिरफ्तार

पुलिस ने अनुराग के ताऊ, बड़े भाई अजीत, उसकी पत्नी और दो नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तो सारा सच सामने आ गया। अजित ने बताया कि उसने संपत्ति के लालच में मां और छोटे भाई समेत उसके परिवार की हत्या की। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नए सिरे से जांच शुरू की गई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग को एक गोली दाहिनी कनपटी पर मारी गई। जो गले को चीरते हुए दूसरी तरफ निकल गई।

वहीं दूसरी गोली बाएं तरफ से मारी गई जो कि सिर में जाकर फंस गई। उसकी मां सावित्री के सिर में पांच से छह चोटें आई हैं, जो कि हथौड़े से की गई बताई जा रही हैं। दस वर्षीय बड़ी बेटी आस्वी को भी गोली मारी गई है। ऐसा माना जा रहा है जब वह लेटी थी तब उसके गले में गोली मारी गई। वहीं अन्य दो बच्चों अर्ना और आद्विक को सिर में चोटें आई हैं। अर्ना की दाहिनी जांघ की हड्डी टूटी पाई गई है। आद्विक के सिर में चोट लगने के साथ उसके बाईं जांघ की हड्डी टूटी मिली। अनुराग की पत्नी प्रियंका को सीने में गोली मारने के बाद हथौड़े से कूंच कर मौत के घाट उतारा गया है।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here