झांसी में बरात की जगह आई दूल्हे समेत चार की मौत की सूचना, मचा कोहराम

122
In Jhansi, instead of wedding procession, news of death of four including the groom came, created chaos.
कुछ देर पहले दूल्हा बने बेटे की मौत सुनते ही उसकी मां समेत पूरा परिवार गम के सागर में डूब गया।

झांसी। यूपी के झांसी जिले में शुक्रवार शादी वाले घर में जश्न की जगह हर तरफ रोने धोने और चीखने चिलाने की आवाज आने लगी। दरअसल बरात आने से पहले जब दुल्हन वालों को दूल्हे समेत चार लोगों के जिंदा जलकर मरने की खबर आई तो घर पर बज रहे खुशियों के गीत की जगह हर तरफ मातम सुनाई देने लगा। वहीं कुछ देर पहले दूल्हा बने बेटे की मौत सुनते ही उसकी मां समेत पूरा परिवार गम के सागर में डूब गया।

सीतापुर में युवक ने परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या, ​करने के बाद खुद को भी उड़ाया

शुक्रवार देर रात झांसी कानपुर हाईवे पर थाना बड़ागांव के पारीछा ओवर ब्रिज पर बरात लेकर जा रही दूल्हे की कार को तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी,जिससे कार में आग लग गई।

कार सवार दूल्हा, उसका सात साल का मासूम भतीजा समेत चार बारातियों की मौके पर जलकर मौत हो गई। कर में सवार दो लोगों को किसी तरह बचा लिया गया। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद परिवार में मातम मचा हुआ है।

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

दूल्हे की कार से कुछ दूर पर उनके अन्य परिजन भी थे। जब तक वह पहुंचे कार आग की लपटों में घिर गई थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पुलिस ने किसी तरह आग बुझा कर अंदर से लोगों को निकाला। तब तक आकाश उसके भाई ईशू, आशीष समेत कर ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

इनकी गई जान

एरच थाना के बिलाटी गांव निवासी आकाश (23) ब?रात लेकर बड़ा गांव थाना के छापर गांव जा रहा था। उसकी कार में वह और उसका भाई भतीजा ईशु (7) एवं आशीष (20) समेत अन्य परिजन सवार थे। शुक्रवार रात करीब 12 बजे उनकी कार जैसे ही परीछा ओवर ब्रिज के पास पहुंची पीछे से आ रहे एक डीसीएम ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार में आग लग गई। सभी बाराती कर के अंदर फंस गए। कोई भी बाहर नहीं निकल पाया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here