जयंत के बाद आकाश आनंद ने ली अखिलेश की चुटकी, बोले उनसे नहीं संभल रही पार्टी

106
UP by-election: SP chief wrote objectionable post on CM Yogi on Twitter, anger of BJP leaders
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग कर रहे हे।

लखनऊ। जयंत चौधरी के बाद बसपा नेता आकाश आनंद ने अखिलेश यादव की चुटकी ली, उन्होंने कहा कि बार— बार प्रत्याशी बदलने से यह साबित होता है कि अखिलेश यादव से पार्टी नहीं संभल रही है। वह रणनीतिकारों से घिरे हुए हैं, कभी इनकी बातों में आकर टिकट दे रहे है तो कभी उनकी बातों में आकर टिकट दे रहे है। उनका कोई विजन नहीं है। जब वो पार्टी नहीं चला पा रहे है वा सरकार क्या चलाएंगे।

सपा पर कटाक्ष

मायावती के संरक्षण में बसपा की राजनीति संभाल रहे आकाश आनंद ने अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि सुनने में आता है कि वो हर एक सीट पर चार-चार कैंडिडेट्स को कमिटमेंट कर रहे हैं। जो कायदे से तौर-तरीके से चुनाव नहीं लड़ा सकता, अपनी पार्टी नहीं चला सकता, वो सरकार क्या चलाएंगे। आकाश ने इसके साथ ही बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मन की बात तो करते हैं लेकिन उनके मन की बात कोई नहीं जानता। बता दें कि इससे पहले जयंत चौधरी ने चुटकी ली थी सपा में किस्मत वालों को कुछ दिन के लिए ​ही टिकट मिलता है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here