जौनपुर। जौनपुर पुलिस ने शनिवार को एक युवक को पकड़ा तलाशी लेने में उसके पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने बीस हजार का इनाम घोषित कर रखा है। बक्शा पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुबह थाना क्षेत्र हकारीपुर महरापुर गांव के पास स्वाट टीम प्रभारी रामजनम यादव मय हमराही सिपाहियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
पुलिस को देखकर युवक भागने लगे,जिसे पुलिस वालों ने दौड़ाकर पकड़ लिया, तलाशी लेने में उसके पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद आसिफ उर्फ आरिफ उर्फ तेरेनाम निवासी आवक थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ बताया। एसओ ने बताया कि उक्त आरोपी हत्या के प्रयास में वांछित है जिस पर 20 हजार का इनाम घोषित हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें…
- यूपी पुलिस के लिए पहेली बनीं माफिया की पत्नियां: आफ्शा के जल्द सरेंडर करने की चर्चा
- बड़ा खुलासा: एक करोड़ के नकली स्टांप पेपर के साथ 84 साल का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- यूपी में बिना मान्यता के अब नहीं चल पाएंगे मदरसे, छात्र-छात्राओं का सरकारी स्कूलों में होगा प्रवेश