बरेली। यूपी के बरेली जिले में बुधवार देर रात पार्टी करके लौट रहे कार सवार एमबीबीएस के छात्रों की कार डिवाइडर से टकरा गई, इस हादसे में सभी छात्र बुरी तरह से फंस गए जिन्हें पुलिस ने क्रेन बुलाकर बाहर निकाला। इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों का इलाज जारी है।
राजश्री मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के तीन छात्र बुधवार रात बरेली पार्टी करने गए थे, वहां से लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से क्रास करके दूसरी तरफ जाकर खंभे से जा टकराई। हादसे के बाद तीनों कार सवार उसी में फंस गए। जिन्हें पुलिस ने पहुंचकर बाहर निकलवाया। तीनों को राजश्री मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने दीपक भाटी औ राहुल श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया।गंम्भीर रूप से घायल कृष्णा यादव और आयूष पोरवाल जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें…