शाहजहांपुर। बरात से लौट रहे बरातियों का वाहन ट्रक से टकरा गया। यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सुबह करीब पांच बजे लोहिया अस्पताल लाया गया।
शाहजहांपुर से बरात फर्रुखाबाद गई थी, लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया।हादसे में लक्ष्मणपुर निवासी रामदीन (72), भउआ नगला निवासी रजनीश (25) को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के दौरान घायल कलान के ही गांव अब्दुल्लानगर निवासी नेता (40) को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में तीन मौतों से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घायल अब्दुल्लानगर के रवित कुमार (24), प्रेमपाल (45), शीलचंद्र (45) और लक्ष्मणपुर के रमेश का इलाज शुरू किया गया। हालत गंभीर होने पर प्रेमपाल व शीलचंद्र को रेफर कर दिया गया। कलान थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंच गईं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें…