वाराणसी। बड़े नेताओं के बाद आम लोग अपने आप को मोदी का परिवार बताने में जुट गए है। दरअसल लालू प्रसाद यादव ने एक जनसभा में कहा था कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। इसके बाद पीएम मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार बताया था। इसके बाद से बीजेपी के बड़े नेताओं अपने सोशल मीडिया के बायो पर हम है मोदी के परिवार की लाइन लगाई। इसके बाद अब वाराणसी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में लोगों ने अपने घरों के बाहर हम है मोदी के परिवार का पोस्टर लगाने लगे है।
अभियान बना ‘मोदी का परिवार’
लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को ‘इंडिया’ गठबंधन ने बिहार में मेगा रैली की। इसी रैली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसी टिप्पणी की जिससे विवाद खड़ा हो गया है। अब भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ नाम से अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी एक्स प्रोफइल के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें…