लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी वैसे इन दिन भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है,लेकिन सोमवार को उनका अमेठी वासियों के प्रति व्यवहार रूखापन लिए दिखा, उनकी नजरों में आज भी हार का भाव स्पष्ट दिखाई दिया। इस वजह से वह किसी से अलग से नहीं मिले, बल्कि दूर से हाथ हिलाकर निकल गए। दरअसल गांधी परिवार का सदस्य जब भी यहां आता तो लोगों से जरूर मिलता, लेकिन इस बार केवल हाथ हिलाकर आगे बढ़ गए,जबकि राहुल गांधी के फिर इस सीट से मैदान में उतरने की चर्चा है।
गाड़ी से नहीं उतरे राहुल
अपनी यात्रा के दौरान सोमवार को अमेठी में राहुल गांधी ने वाहन से ही 35 किलोमीटर की यात्रा पूरी की वह गाड़ी उतरे तक नही,जबकि अन्य स्थानों पर लोगों से मिलकर जुड़ने का कार्य करते है। इसकी चर्चा पूरे दिन संबोधन के दौरान भी राहुल ने अपने और अमेठी के रिश्ते को केवल एक ही वाक्य में यह कहकर परिभाषित किया कि अमेठी और उनका गहरा व प्यार का नाता है। हालांकि अमेठी के लोगों ने राहुल के स्वागत और उनके प्रति पहले सी आत्मीयता दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। जनसभा स्थल तक पहुंचने के दौरान राहुल को देखने और स्वागत करने के लिए लोग जगह-जगह उमड़े। राहुल को सुनने के लिए भी अच्छी-खासी संख्या में लोग पहुंचे।
अमेठी से ज्यादा अंबानी की चर्चा
राहुल गांधी शाम 4.42 बजे मंच पर पहुंचे और करीब 4:45 से उन्होंने संबोधन शुरू किया। करीब 37 मिनट के अपने संबोधन में बार-बार अंबानी-अडाणी जैसे उद्योगपतियों और बच्चन परिवार का जिक्र किया। कहा कि शाह के बेटे ने कभी बल्ले से शॉट नहीं मारा, लेकिन वह पूरा क्रिकेट चला रहे हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम उन्होंने केवल दो ही बार लिया और बिना नाम लिए सरकार पर ही प्रहार करते रहे।
इसे भी पढ़ें…